---Advertisement---

Samastipur News: बंधन बैंक के कर्मचारी से हुई लूट के मामले का पर्दाफाश, चार अपराधी गिरफ्तार

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर पुलिस ने पूसा थाना क्षेत्र के भुसकौल हरपुर वार्ड संख्या-1 में बीते 31 अक्टूबर को बंधन बैंक के कर्मचारी से हुई 68,410 रुपए की लूट के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे 11,500 रुपए, लूटा गया बैग और अन्य सामग्री, एक बाइक, और चार मोबाइल बरामद किया है।

समस्तीपुर पूसा बंधन बैंक कर्मी लूट मामले का खुलासा

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर बखरी वार्ड संख्या-14 निवासी कौशल पाण्डेय के पुत्र आदित्य कुमार और मो. मुस्तफा के पुत्र मो. सज्जाद उर्फ छोटू, और पूसा थाना के मलिकौर निवासी अमोद राय उर्फ प्रियतोष कुमार के पुत्र राजदीप कुमार उर्फ मिट्ठू और संतोष कुमार राय के पुत्र संगम कुमार के रूप में हुई है।

Samastipur Pusa Bandhan Bank employee robbery case exposed

पुलिस के सदर डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लूट के बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम ने घटना के उद्भेदन के लिए काम किया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर मुख्य साजिशकर्त्ता संगम कुमार और अपराधी राजदीप कुमार उर्फ मिठू को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: Samastipur News: दीपावली के मौके पर सतर्क रहें नकली मिठाइयों से! हो सकते हैं बीमार, जानिए कैसे पहचानें असली मिठाई

विस्तृत पूछताछ में उन्होंने पुलिस को अपने साथियों के नाम बताए, जिसमें मुख्य आरोपी आदित्य कुमार और मो. सज्जाद उर्फ छोटू भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया। डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि संगम कुमार पहले भी लूट कांड में जेल जा चुका है और राजदीप उर्फ मिट्ठू ने 2022 में एक शिक्षक पर गोली चलाने के मामले में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें: Samastipur News: समस्तीपुर में हायर एजुकेशन में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

पुलिस टीम में सदर डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय, पूसा थानाध्यक्ष चंदकात गौरी, डीआईयू शाखा प्रभारी मुकेश कुमार, पीएसआई प्रियरंजन कुमार और पीएसआई श्रेया कुमारी सहित अन्य जवान शामिल थे।

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment