---Advertisement---

समस्तीपुर प्रखंड के आर एस बी इंटर विद्यालय में अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता बैठक: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजन

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर प्रखंड के आर एस बी इंटर विद्यालय के सभागार में अंचलाधिकारी समस्तीपुर के निर्देश के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता में आवश्यक सहयोग हेतु प्रखंडाधीन प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं आपदा प्रबंधन के नोडल शिक्षकों की बैठक जिला प्रशासन, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित की गई।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, लेखपाल चंदन श्रीवास्तव,मोहम्मद गुलाम कादिर रिसोर्स पर्सन जिला आपदा प्रबंधन, बिहार अग्निशमन सेवा के मनोज साफी,अभय कुमार, संजीव चौधरी,अभयानंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का सफल संचालन लेखपाल चंदन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर बिहार अग्निशमन सेवा के प्रशिक्षक ने प्राकृतिक व मानव जनित आपदा के बारे में विस्तार से बताया।

आगजनी से बचाव और सुरक्षा हेतु कई उपायों को बताया

उन्होंने आगजनी से बचाव और सुरक्षा हेतु कई उपायों को बताते हुए कहा कि आगजनी के मुख्य तीन कारण होते हैं एवं इससे बचाव के भी तीन उपाय होते हैं। मौके पर अग्निशमन यंत्र के ABC मॉडल के संचालन विधि को बताया गया और कहा कि अग्नि पर काबू पानी, बालू एवं कार्बन डाइऑक्साइड गैस से किया जाता है। इससे संबंधित मॉक ड्रिल भी कराया गया।

WhatsApp Image 2024 05 21 at 21.17.56 ed94afce edited

सुबह 9:00 बजे तक एवं शाम में 6:00 बजे के बाद खाना बनाने हेतु चूल्हा जलाएं

इस अवसर पर जिला रिसोर्स पर्सन ने कहा कि गांव में आगजनी से बचाव हेतु महिलाओं को यह बताने की जरूरत है कि गर्मी में सुबह 9:00 बजे तक एवं शाम में 6:00 बजे के बाद खाना बनाने हेतु चूल्हा जलाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित

सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को उपरोक्त आगजनी के सुरक्षा उपायों को विस्तार से बताना चाहिए ताकि उनके माध्यम से समाज में जान माल की क्षति को कम किया जा सके। मौके पर बीआरपी चंदन कुमार झा, शशांक कुमार ,चंदन कुमार चांद, मिथिलेश कुमार ,बीपीएम दीपक कुमार, प्रथम संस्था की मीनाक्षी कुमारी, प्रधानाध्यापक शाह जाफरी इमाम, अवधेश कुमार झा, सौरभ कुमार, श्रीनाथ ठाकुर आदि ने सहयोग किया।

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment