---Advertisement---

Samastipur News: समस्तीपुर के राजेश्वर चौक के पास ई-रिक्शा पलट जाने से एक ही परिवार के 5 लोग हुए घायल, 2 की हालत बहुत नाजुक DMCH में एडमिट

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर – रोसरा मुख सड़क पर अंगार घाट थाना क्षेत्र की राजेश्वर चौक के पास ही शुक्रवार की दोपहर को एक ई-रिक्शा के पलटने जाने से एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए है। घायल हुए को स्थानीय लोगों के द्वारा से समस्तीपुर सदर अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया है। जहां दो की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है घायलों में चंपा देवी, रुबी कुमारी,रंजना कुमारी, सीता देवी ओर राजवीर कुमार शामिल थे।

Samastipur News: बहुत ही गंभीर रूप से जख्मी रंजना कुमारी और राजवीर कुमार को प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने डीएमसीएच(DMCH) रेफर कर दिया गया। वे घायलों का इलाज़ सदर अस्पताल में चल रही है।घटना के संबंध में यह बताया गया है कि, खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरपुर गांव के एक ही परिवार के लोग थे और समस्तीपुर थानेश्वर स्थान मंदिर में ही पूजा करने के लिए आ रहे थे। 

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया सदर अस्पताल

Samastipur News: इसी क्रम मैं अंगार घाट थाना क्षेत्र के राजेश्वर चौक के पास ही ई-रिक्शा का चक्का टूट गया। जिससे ई-रिक्श संतुलित होकर सड़क पर पलटी मार दिया। इस घटना में ऑटो मै सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । बहुत जोर हल्लाह होने पर आसपास के लोगों की बहुत भीड़ जुटी तो सभी लोगों ने मिलकर समस्तीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गाया।

1000312168 1712313731
Samastipur News

Samastipur News: पूजा अर्चना के लिए ही आ रहे थानेश्वर स्थान बताया गया है कि एक ही परिवार के सभी सदस्य समस्तीपुर के थानेश्वर स्थान मंदिर में पूजा पाठ व मांगलिक कार्य के लिए आ रहे थे हालांकि इसी क्रम में अंगार घाट में यह हादसे हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में खानपुर क्षेत्र से लोग तुरंत पहुंचकर जख्मी को पटना लेकर भेज दिए गए।

क्या बोली पुलिस जानें 

Samastipur News: समस्तीपुर नगर थाना अध्यक्ष शाह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा कि अंगार घाट थाना क्षेत्र में तोतों का चक्का टूटने से यह हादसा हुआ थाएक ही परिवार से जुड़े पांच लोग इसमें जख्मी हुए हैं सभी जख्मी का उपचार चल रहा है गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को डीएमसीएच रेफर किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त टोटो को जप्त कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें :-

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment