---Advertisement---

Samastipur News:यहां ना कोई सड़क ना कोई पुल लंबी दूरी तय करके दूसरे रास्ते से चुनाव करने पहुंचते हैं चुनाव कमी

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर ब्रेकिंग न्यूज़, (हसनपुर): चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, जब चुनाव की घड़ी निकट आती है, तो सिरसिया गांव की समस्या सामने आ जाती है। अब फिर जब आगामी लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है, तो सिरसिया में चुनाव को लेकर होने वाले मतदान स्थल तक पोलिंग पार्टी के पहुंचने की रूपरेखा अव्यवस्थित लग रही है। प्रखंड मुख्यालय से छह किमी दूर इस गांव में सड़क मार्ग से जाने के लिए 15 किमी घूमकर जाना पड़ता है। खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर प्रखंड की भटवन पंचायत के सिरसिया में तीन बूथ है।

इस गांव में चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टी सहित पदाधिकारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

Samastipur News: ऐसा इसलिए कहना है क्योंकि इस गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं है। चाहे निर्वाचन कर्मी हो या अर्धसैनिक बल के जवान सभी लंबी दूरी तय कर दूसरे रास्ते लरझा घाट पुल होते हुए मतदान कराने सिरसिया गांव तक पहुंचते हैं। क्योंकि इस गांव तक पहुंचने के लिए नाव के सहारे करेह नदी पार करना पड़ता है। मतदान के समय यदि कोई तत्काल परिस्थिति उत्पन्न हो जाए, तो पदाधिकारियों को बूथों तक पहुंचने में काफी देर लगती है। समय से बूथों तक पदाधिकारियों के नहीं पहुंचने की स्थिति में, मतदान के दौरान कब कोई अनहोनी हो जाए, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।

क्या हो सकता है समस्या का समाधान

Samastipur News: लोकसभा चुनाव के दौरान सिरसिया में 3 बूथों पर असुरक्षित मतदान की समस्या से निजात पाने के लिए करेह नदी पर पुल का निर्माण आवश्यक है। यदि करेह नदी में सिरसिया घाट या फिर बेलौन ढाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जाता है, तो चुनाव के समय पोलिंग पार्टी सहित चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों व अर्धसैनिक बलों को बूथों तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी सफर तय नहीं करना पड़ेगा। इतना ही नहीं पुल बन जाने से आमलोगों को भी गांव से बाहर निकल प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में नाव के सहारे करेह नदी नहीं पार करना पड़ेगा।

तत्काल समाधान के लिए राजघाट पुल पार कर दूर के रास्ते से बूथों तक पहुंचने की विवशता है। ऐसे भटवन पंचायत का सिरसिया गांव ही करेह नदी की पेटी में बसा हुआ है। पंचायत का अधिकतम हिस्सा तटबंध से पहले ही है।चुनाव में मतदान के लिए पोलिंग पार्टी का नाव के सहारे करेह नदी पार कर बूथों तक पहुंचना सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है। इसलिए सखवा व लरझा घाट पुल होते हुए लंबी दूरी तय कर बूथों तक पहुंचना पड़ता है। जयकिशन, बीडीओ, हसनपुर

तुरंत इस बूथ पर पहुंचना वरीय अधिकारियों के लिए भी चुनौती करेह नदी की पेटी में बसे सिरसिया गांव में चुनाव के समय उत्पन्न समस्या काफी पुरानी है। मतदान की पूर्व संध्या पोलिंग पार्टी को बूथों पर पहुंचना होता है। सुरक्षा बल के जवान बारी-बारी से सभी बूथों का मुआयना करते हैं। इस दौरान बार-बार लंबी दूरी तय कर आवागमन की विवशता रहती है। मतदान के सुबह संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों, सुरक्षा बलों को नाव के सहारे ही बूथों तक पहुंचना पड़ता है।

सबसे गंभीर स्थिति तब उत्पन्न हो जाती है, जब मतदान कार्य का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी व एसपी पहुंचते हैं। इन वरीय पदाधिकारियों को वाहनों के सहारे बूथों तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ता है। मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को भी इसी समस्या से जूझते हुए गंतव्य तक भेजा जाता है। मतदान के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी की घटना की संभावना बन जाए, तो पदाधिकारी चाहते हुए भी समय से बूथों तक नहीं पहुंच पाते हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment