---Advertisement---

Samastipur News:हसनपुर में अंजू बनी प्रमुख,सर्वसम्मति से रविता तिवारी चुनी गई पूसा प्रखंड के प्रमुख समर्थकों में खुशी की लहर

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के पूसा और हसनपुर प्रखंड में पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को प्रखंड प्रमुख का चुनाव किया गया। जिसके तहत रविता तिवारी को निर्विरोध पोश के प्रमुख के रूप में चुना गया जबकि हसनपुर में चुनाव के तहत अंजू चुनी गईसमस्तीपुर अनुमंडल मुख्यालय में जहां पूसा प्रखंड प्रमुख के रुप में रविता तिवारी को सर्वसम्मति से चुना गया।

वहीं रोसड़ा अनुमंडल मुख्यालय में 15 मतों से अंजू देवी प्रखंड प्रमुख बनी। दोनों अनुमंडल मुख्यालयों में घोषणा के बाद समर्थकों की खेमें में खुशी है। समस्तीपुर अनुमंडल मुख्यालय में सदर दिलीप कुमार की अध्यक्षता एवं आपदा पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। इसमें पूसा प्रखंड के 19 पंचायत समिति सदस्यो में 12 सदस्य ही उपस्थित हुए। जिसके बाद एक मात्र प्रत्याशी के रुप में रविता तिवारी ने नामांकन का पर्चा भरा। दूसरा दाबेदार नहीं होने के कारण रविता तिवारी को प्रखंड प्रमुख के रुप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

अमरजीत पासवान को मात्र 5 वोट

Samastipur News: इधर, रोसड़ा अनुमंडल मुख्यालय में कड़ी चौकसी के बीच हसनपुर प्रखंड प्रमुख का चुनाव संपन्न कराया गया। एसडीओ आकाश चौधरी की अध्यक्षता पंसस सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें प्रेक्षक के रुप में डीपीआरओ शशिकांत पासवान उपस्थित हुए। प्रखंड प्रमुख के लिए कराए गए मतदान की गिनती में अंजू देवी को कुल 20 मत मिला, जबकि उनके प्रतिद्वंदी अमरजीत पासवान को मात्र पांच मत मिला।

इसके बाद 15 मतों की बढ़त से अंजू देवी को प्रखंड प्रमुख चयन होने की घोषणा की गयी। बताया जाता है कि अंजू देवी दूसरी बार प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर आसीन हुई है। विदित हो कि हसनपुर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों की कुल संख्या 28 है।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment