---Advertisement---

Samastipur News: समस्तीपुर में ट्रेन में हुआ हादसा, चार लोग हुए घायल, जानें पूरा मामला

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन के कोच मे बुधवार को हुए धमाके में एक महिला समेत चार लोग हुए घायल.

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन के कोच मे बुधवार को हुए धमाके में एक महिला समेत चार लोग हुए घायल. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनय श्रीवास्तव के अनुसार, हादसा दोपहर में तब हुआ जब भागलपुर-दरभंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस आउटर सिग्नल पर थी.

उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) कर्मियों की एक टीम तुरंत प्रभावित कोच में पहुंची, जिसमें ऊपर केसीट पर रखे एक बैग मे से धुआंनिकल रहा था. घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और उस कोच के सभी यात्रियों से अधिक पूछताछ के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य स्थान दरभंगा के लिए रवाना होने के लिए हरी झंडी दिखा के अनुमति दी गई.

समस्तीपुर में ट्रेन में हुआ हादसा

डीआरएम ने कहा, ‘मधुबनी जिले के रहने वाले दो यात्री – अरविंद मंडल और नवेंदु मंडल ने स्वीकार किया कि वे लोग उस बैग के साथ ट्रेन में चढ़े थे जिसमें उन्होंने कुछ बारूद रखा था.’ उन्होंने कहा कि वे दोनों पटाखों के निर्माण में शामिल थे, जिसकी काफी मांग छठ त्योहार मे रहती है और बारूद भी इसी उद्देश्य के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: Samastipur News: दिवाली के दिन तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, पिता की मौत हो गई

नई दिल्ली-दरभंगा हमसफ़र एक्सप्रेस में भी लगी थी आग

उत्तर प्रदेश के इटावा क्षेत्र में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा हमसफ़र एक्सप्रेस के जनरल कोच में लगी आग. इस कारण आठ लोग हुए घायल. घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. आसपास के ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में लगे.

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग की ट्रेनों को रोक दिया गया है.और राहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इटावा के तहसील जसवंतनगर के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली दरभंगा हमसफ़र एक्सप्रेस 02570 में आग लगने की घटना में कुल आठ लोगो के घायल होने की सुचना मिली.

यह भी पढ़ें: Samastipur News: लोडेड नाइन एमएम ऑटोमेटिक सर्विस पिस्टल सहित कुख्यात गिरोह का बदमाश गिरफ्तार, फोन और कारतूस भी सहित

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment