---Advertisement---

छठ महापर्व के शुभ अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने किया घाटों का निरक्षण मुजफ्फरपुर मे तयारी के लिए दिया निर्देश

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

लोक आस्था का महातपूर्ण महापर्व छठ व्रत के सफलता पूर्वक आयोजन करवाने तथा छठव्रतियों के लिए सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री राज भूषण चौधरी जी ने निषाद दी है, कई अधिकारियों के साथ वे छठ घाटों की तैयारी का जायजा लेने पहुचे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गहटों का जायज लिया सीढ़ी घाट से लेकरf चंदवारा घाट के बीच स्थित अखाड़ा घाट , सूर्य नारायण घाट , आश्रम घाट और लकड़ी ठाड़ी घाट की स्थिति जानने के लिए इंफ्लेटबुल बोट के माध्यम से जायजा किया।

जिला प्रशासन के द्वारा छठ घाटों तथा आने-जाने वाले रास्ते पर व्रतियों के लिए किया की तरह का व्यवस्था। उन्होंने बताया कि ‌की शहरी छेत्रों में नगर आयुक्त व कार्यपालक पढदिकारियों के द्वारा‌ सतत और प्रभावी मॉनिटरिंग किया व्रतियों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराया है।

उसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अंचलाधिकारी और प्रखंड के विकास पदाधिकारी के द्वारा पूजा समितियों और उनके साथ‌ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से किया समन्वय स्थापित और घाटों पर सभी प्रकार के आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। सभी तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है। ‌ इसी दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने मीडिया के लोगों से भी बातचीत करते हुए बाते है की छठ घाटों पर ‌आने वाली व्रतियों के लिए कारवाई गई है बेहतर व्यवस्था।

महापर्व के दौरान घाटों पर आपदा प्रबंधन मौजूद रहेगे जिसके तहत नदियों एवं तालाबों में पर्याप्त संख्या में नाव,गोताखोर और SFRFटीम उसके अलावा 499 आपदा मित्र भी तैनात रहेगे। नदियों एवं तालाबों मे मौजूद गहरे पानी में ‌ प्रवेश नहीं करने तथा तालाबों के गहरे पानी में जाने से छठ व्रतियों को रोकने हेतु तालाबों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी कर दी गई है ताकि कोई हदशा न हो। जिलाधिकारी ने आम लोगों और व्रतियों को गहरे पानी में प्रवेश नहीं करने और प्रशासनिक स्तर से दिए गए निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है। साथ ही निजी नावों के परिचालन पर रोक लगाया है।

स्वच्छता एवं पवित्रता का महापर्व होने के नाते जिलाधिकारी ने छठ घाटों से आने जाने वाले सभी रास्तों ‌पर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए रास्तों पर लाइटिंग की व्यवस्था की है जिससे की श्रद्धालुओं और व्रतियों को पैदल आने जाने में ‌किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

पर्व के शुभ अवसर पर घाटों पर भीड़भाड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने ट्रैफिक की पूरी व्यवस्था का निर्देश दिया है। इस अवसर पर वाहनों के रोड पर सुगम परिचालन और इसके साथ-साथ पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सुरक्षित गमनागमन का ध्यान रकने का निर्देश दिया है।

हर छठ घाटों पर चेंजिंग रूम, ‌ अस्थाई शौचालय, पेयजल की सुविधा ,कंट्रोल रूम, मेडिकल टीम की तैनाती आदि की व्यवस्था की गई है।

इसे भी पढ़े :-

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar