---Advertisement---

RRB Ministerial and Isolated Recruitment 2024-25 | रेलवे मंत्रालयिक और पृथक श्रेणियाँ के 1036 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

RRB Ministerial and Isolated Recruitment 2024-25 : नमस्कार दोस्तों यदि आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह शानदार अवसर है  रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेल मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय रोजगार सूचना (CEN) संख्या 07/2024 के अंतर्गत मंत्रीस्तरीय तथा पृथक श्रेणियों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत कुल 1036 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 

जो भी योग और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म 7 जनवरी 2025 से लेकर 6 फरवरी 2025 तक जमा कर सकते हैं क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। 

RRB मिनिस्टीरियल भर्ती 2025 के बारे में पूरी जानकारी जैसे आयु सीमा आवेदन शुल्क चयन प्रक्रिया शिक्षक की योग्यता वेतन आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

RRB Ministerial and Isolated Recruitment 2024-25  – Overview

Name of the ArticleRRB Ministerial and Isolated Recruitment 2024-25 
Type of ArticleLatest Job
Total Vacancies1036 Post
Mode of ApplicationOnline
Start Date for Apply Online07/01/2025
Last Date for Apply Online06/02/2025
Official Websiterrbcdg.gov.in

RRB Ministerial and Isolated Recruitment 2024-25 – Important date

आयोजनदिनांक 
नोटिफिकेशन जारी16 दिसंबर 2024
आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ7 जनवरी 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि6 फरवरी 2025

RRB Ministerial and Isolated Recruitment 2024-25 – आवेदन शुल्क 

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी जानना चाहते हैं तो सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को ₹500 आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। वही एससी/ एसटी/ पूर्व सैनिक/ पीडब्ल्यूबीडी/ महिलाएं वर्ग के उम्मीदवार को ₹250 आवेदन फीस को जमा करना है उम्मीदवार की जानकारी के लिए बता दे की आवेदन सर का भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग और अपि के माध्यम से किया जाएगा।

RRB Ministerial and Isolated Recruitment 2024-25 – आयु सीमा

भारतीय रेलवे के तहत मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 48 वर्ष निर्धारित की गई है आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। 

RRB Ministerial and Isolated Recruitment 2024-25 – शैक्षणिक योग्यता 

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अलग-अलग शिक्षण योग्यता निर्धारित की गई है.

  • शिक्षक पद : प्रासंगिक विषयों में स्नातक / स्नातकोत्तर। बी.एड. / एम.एड. / शिक्षा में डिप्लोमा।
  • जूनियर अनुवादक : हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री, जिसमें डिग्री स्तर पर अंग्रेजी या हिंदी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय या परीक्षा का माध्यम हो।
  • मुख्य विधि सहायक : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में डिग्री (एलएलबी)।
  • अन्य पद : 10वीं 12वीं / डिप्लोमा / डिग्री, प्रत्येक पद के लिए योग्यता अलग-अलग है।

RRB Ministerial and Isolated Recruitment 2024-25 पद विवरण

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अलग-अलग पदों के लिए यह भर्ती निकली है किस पद के लिए कितने वैकेंसी है इसकी जानकारी आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।

Post NamePost
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी)187
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)338
मुख्य विधि सहायक54
शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (अंग्रेजी माध्यम)18
वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (एर्गोनॉमिक्स और प्रशिक्षण)3
सरकारी वकील20
जूनियर अनुवाद हिंदी130
लाइब्रेरियन10
वैज्ञानिक सहायक/प्रशिक्षण2
संगीत शिक्षिका (महिला)3
प्रयोगशाला सहायक/ स्कूल7
स्टाफ और कल्याण निरीक्षक59
लैब सहायक ग्रेड III (रसायनज्ञ और धातुकर्मी)12
वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक3
सहायक अध्यापिका (महिला) (जूनियर स्कूल)2
प्राथमिक रेलवे शिक्षक (पीआरटी)188
Total Post1036

RRB Ministerial and Isolated Recruitment 2024-25 के लिए आवेदन कैसे करें ?

जो भी विद्यार्थी RRB Ministerial and Isolated भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो मैं नीचे बताई गई निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें.

  • सबसे पहले RRB ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर रिक्वायरमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको रेलवे मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी रिक्रूटमेंट 2024 पर क्लिक करना होगा
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद आवेदन फार्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी गई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़कर।
  • फिर आवेदन फार्म में मांग गए जरूरी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म को पूरी तरह से भरने के बाद एक बार चेक कर ले।
  • अब अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल ले।

RRB Ministerial and Isolated Recruitment 2024-25 – चयन प्रक्रिया

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी)
  • कौशल परीक्षण/टाइपिंग परीक्षण (पदानुसार)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

Read Also

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment