---Advertisement---

PM Naredra Modi Ne Deshwasiyon Ko Likha Patr:मेरे प्रिय परिवारजन,लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

PM Naredra Modi Ne Deshwasiyon Ko Likha Patr: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों के नाम का एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पिछले 10 सालों में देश में हुए विकास का विवरण दिया है देश में आए सकारात्मक बदलाव का बात करते हुए पीएम मोदी ने अपने पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय निर्माण के लिए हमारे प्रयास बिना थके बिना रुके जारी रहेंगे या मोदी की गारंटी है।

PM Naredra Modi Ne Deshwasiyon Ko Likha Patr

PM Naredra Modi Ne Deshwasiyon Ko Likha Patr: आपका और हमारा साथ अब एक दशरथ पूरा करने जा रहा है मैं 140 करोड़ परिजनों के साथ विश्वास सहयोग और समर्थन से जुड़ा या मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है इसे हम शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं मेरे परिवार जनों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव ही बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है सबसे बड़ी पूंजी है अपनी हर नीति हर निर्णय के जरिए गरीबों किसानों युवाओं तथा महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए सरकार ने जो ईमानदार प्रयास किए हैं

PM Naredra Modi Ne Deshwasiyon Ko Likha Patr:उनके समर्थक परिणाम हमारे सामने है। उन्होंने इस पत्र में कई योजनाओं का भी उल्लेख किया है जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए पक्का मकान सभी के लिए बिजली पानी गैस की समुचित व्यवस्था तथा आयुष्मान भारत योजना के जरिए मुफ्त में इलाज, किसान भाइयों के लिए आर्थिक महत्व मातृ वंदना योजना के जरिए माता बहनों को सहायता जैसे अनेक प्रयास सिर्फ इसीलिए फली भूत हो पाए हैं क्योंकि आप का भरोसा आपका विश्वास मेरे साथ था।

भारत के प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम पत्र

PM Naredra Modi Ne Deshwasiyon Ko Likha Patr: विकास तथा विरासत को एक साथ लेकर बढ़ते भारत बीते एक दशक में जहां बुनियादी ढांचे का अभूतपुर निर्माण देखा तो वही हमें अपनी समृद्धि संस्कृति के एवं राष्ट्रीय धरोहरों के पूर्णार्था का साक्षी बनने का गौरव प्राप्त हुआ अपनी समृद्धि संस्कृति और परंपरा को जोकर आगे बढ़ते देश पर आज हर देशवासी को गर्व है आपका विश्वास और समर्थन ही था कि जीएसटी लागू करना धारा 370 समाप्त करना तीन तलाक पर नया कानून संसद में महिलाओं के लिए नारी शक्ति बंधन अधिनियम ने संसद भवन का निर्माण आतंकवाद और नक्सलवाद पर कठोर प्रहार जैसे अनेक ऐतिहासिक और बड़े फैसले लेने से हम नहीं चुके।

लोकतंत्र की खूबसूरती जन भागीदारी और जनसंयोग में है देश हित के लिए बड़े फैसले लेने बड़ी योजनाएं बनाने और उन्हें सुचारू रूप से लागू कर पाने की शक्ति और ऊर्जा मुझे आपके विश्वास सहयोग से ही प्राप्त होती रही है विकसित भारत के निर्माण के जिस संकल्प के साथ देश आगे बढ़ रहा है उसकी पूर्ति में मुझे आपके विचारों सुझाव साथ सहयोग की आवश्यकता है मुझे विश्वास है कि आप अपना समर्थन और आशीर्वाद हमें निरंतर देते रहेंगे राष्ट्र निर्माण के लिए हमारे प्रयास बिना थके बिना रुके अनवरत जारी रहेंगे या मोदी की गारंटी है।तथा उन्होंने अंत में आपके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अपने पत्र में लिखा है आपका अपना मोदी।

इसे भी पढ़ें :-

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment