---Advertisement---

सैमसंग यूजर को मिला One UI Beta Update , AI फीचर्स के साथ मिलने वाला है बहुत कुछ नया 

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

सैमसंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारत साउथ कोरिया जर्मनी यूके यूएस एवं पोलैंड के करोड़ों यूजर्स के लिए 5 दिसंबर 2024 को One UI Beta Update जारी करी हैं। इस अपडेट को अभी फिलहाल गैलेक्सी s24 सीरीज स्मार्टफोन में ही अपडेट किया जा सकता हैं। सैमसंग की ओर से इस नए अपडेट के तहत कई सारे आकर्षक फीचर्स जैसे कि कैमरा कंट्रोल के लिए कई सारे अन्य यूआई एलिमेंट्स अपडेट की गई हैं , जो कि बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस उपलब्ध करवाएगी। 

जल्द ही सैमसंग कीबोर्ड से One UI Beta Update को आधिकारिक तौर पर अलग-अलग सैमसंग स्मार्टफोन के लिए अपडेट कर दी जाएगी। ऐसे में अगर आप भी सैमसंग के यूजर्स हैं , तो आपके लिए जानकारी काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला हैं , तो चलिए जानते हैं। One UI Beta Update के अंतर्गत क्या-क्या नई फीचर्स मिलने वाली हैं, जो कि खास करके यूजर्स को आ रही परेशानी को ध्यान में रखकर अपडेट की गई हैं।

सैमसंग One UI Beta Update 

सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स के लंबे समय के इंतजार के बाद अब आधिकारिक तौर पर One UI Beta Update जारी कर दी गई हैं। इस अपडेट को अभी फिलहाल गैलेक्सी के चुनिंदा स्मार्टफोन के लिए रूल आउट किया गया हैं। इस अपडेट को अब यूजर्स अपने स्मार्टफोन में अपडेट कर पाएंगे। इस अपडेट के तहत सैमसंग यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में एप आईकॉन और वर्टिकल ऐप ड्रावर के लिए नई फीचर्स मिलने वाली हैं। 

इस नई यूआई के तहत कुछ नया एलिमेंट्स के साथ-साथ नई फीचर्स ऐड की गई हैं। इसके अलावा गैलेक्सी यूजर को पहले से बेहतरीन कैमरा कंट्रोल इस अपडेट के तहत मिलने वाली हैं , जो कि यूजर एक्सपीरियंस काफी बेहतरीन बनाएगा। इस अपडेट को खास करके नई फीचर्स एवं पहले वाले पुराने फीचर्स में आ रही कमियों को दूर करके बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए लाया गया हैं।

कहां रोलआउट हुआ One UI Beta 

One UI Beta अभी फिलहाल आधिकारिक तौर पर सैमसंग की ओर से भारत साउथ कोरिया जर्मनी यूके पोलैंड एवं यूएस में जारी की गई हैं। इस नए अपडेट को अभी फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज वाले यूजर्स ही अपडेट कर पाएंगे। अपडेट करने के बाद यूजर्स नई फीचर्स का आनंद उठा पाएंगे। 

इस नई अपडेट को रोलआउट करने के लिए सैमसंग यूजर्स को बेटा सैमसंग प्रोग्राम के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, उसके बाद उन्हें इस नए अपडेट को इंस्टॉल करने को मिलेगा। One UI Beta Update गैलेक्सी फोंस के साथ-साथ गैलेक्सी s25 में लांच होने के बाद जारी किया जाएगा। ऐसे में अब आप इस नए अपडेट का लुत्फ उठा सकते हैं।

One UI Beta के अंतर्गत मिलने वाले फीचर्स 

One UI Beta अपडेट के तहत आप सैमसंग यूजर को अपने स्मार्टफोन में ऐप ड्राअर बिल्ट इन ऑप्शन के साथ मिलने वाला हैं। इस नए यूआई ऐप ड्राअर के राइट कॉर्नर पर 3 डॉट क्लिक करने पर यूजर्स को अल्फाबेटिकल ऑर्डर चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा इसके अंतर्गत म्यूजिक प्लेयर मैप के साथ-साथ सैमसंग हेल्थ लाइव नोटिफिकेशन इत्यादि कई सारे स्मार्ट फीचर्स एड की गई हैं।

इस अपडेट में खास करके गैलेक्सी स्मार्टफोन में AI आधारित फीचर्ड कंटेंट को सनराइज करके बुलेट प्वाइंट परमिशन देने के लिए खास करके डिजाइन किया गया हैं। इसके अलावा कॉल ट्रांसक्रिप्शन फीचर्स के साथ-साथ यूजर्स को 20 से अधिक भाषाओं में ऑटोमेटिक कॉल ट्रांसक्रिप्शन की सुविधा दी गई हैं। 

इस अपडेट के तहत कैमरा केलकुलेटर गैलरी एप्स के साथ-साथ कई सारे अन्य बैटरी स्टेटस एवं क्लॉक नोटिफिकेशन में बदलाव करके नई आईकॉन एड की गई है, जो कि बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस उपलब्ध करवाने वाली हैं। इसके अलावा इसमें कई सारी नई फीचर्स भी मिलने वाली हैं।

One UI Beta Update कब जारी हुआ? 

One UI Beta Update को आधिकारिक तौर पर 5 दिसंबर 2024 को जारी कर दी गई हैं। अभी फिलहाल इसे सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज के लिए उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जल्द ही इसे अन्य सभी सैमसंग यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी, उसके बाद आप इसने अपडेट को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके नई फीचर्स का लुत्फ तो उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सैमसंग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर इस अपडेट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Read more :- नए कलर में लॉन्च हुआ मोटरोला के दो स्मार्टफोन , Motorola Razr 50 Ultra और  Edge 50 Neo , बेहद खूबसूरत लुक के साथ 

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment