---Advertisement---

दरभंगा बाढ़: कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर, किरतपुर प्रखंड के जमालपुर तेतरी गांव में हड़कंप

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

Darbhanga Flood, Bihar Flood: दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड के जमालपुर तेतरी गांव में कोसी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल है। दरभंगा बाढ़ की इस गंभीर स्थिति का मुख्य कारण कोसी बैराज से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी है, जो तटबंध के ऊपर से बह रहा है।

किरतपुर प्रखंड में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में भय

Latest Darbhanga News in Hindi: किरतपुर प्रखंड के जमालपुर तेतरी गांव में बाढ़ का पानी तटबंध के ऊपर से गुजर रहा है, जिससे गांव में पानी भर गया है। ग्रामीण अपने सामानों को लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ने लगे हैं। बिहार हिंदी न्यूज में लगातार इस बाढ़ के संकट की चर्चा हो रही है, जहां दरभंगा हिंदी न्यूज के अनुसार बाढ़ का पानी कई घरों में घुस चुका है।

कोसी नदी जलस्तर में वृद्धि से तटबंध पर संकट

Darbhanga Hindi Samachar के मुताबिक, कोसी नदी जलस्तर के बढ़ने से तटबंध के 50 मीटर हिस्से में कटाव हो गया है। इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है और प्रशासन के प्रयासों के बावजूद स्थिति नियंत्रित नहीं हो पाई है। बिहार बाढ़ की इस विकट स्थिति को संभालने के लिए जल संसाधन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है, लेकिन अभी तक राहत कार्य पूरा नहीं हुआ है।

ग्रामीणों में हड़कंप, प्रशासन की टीम मौके पर

Darbhanga News in Hindi: स्थानीय ग्रामीण धर्मेश कुमार ने बताया कि कोसी नदी का जलस्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है, जिससे तटबंध के ऊपर से पानी बहने लगा है। जमालपुर तेतरी गांव के लोगों ने अपने सामानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है, लेकिन बिहार बाढ़ की यह स्थिति अभी भी खतरनाक बनी हुई है। बिहार हिंदी न्यूज में प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द राहत कार्य तेज करने की मांग की जा रही है।

इस दरभंगा बाढ़ की स्थिति को देखते हुए, ग्रामीण और प्रशासन दोनों ही सतर्क हैं, लेकिन कोसी नदी जलस्तर के लगातार बढ़ते रहने से स्थिति और भी गंभीर हो रही है।

इसे भी पढ़े :-

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment