---Advertisement---

BGMI मेकर्स ने लॉन्च किया, Cookie Run India , गेमिंग एक्सपीरियंस होगा मजेदार

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

BGMI मार्क्स के द्वारा भारत में कुकी रण इंडिया ( Cookie Run India ) गेम लॉन्च की गई है इस गेम को 11 दिसंबर 2024 को गूगल प्ले स्टोर के साथ-साथ एप्पल एप स्टोर पर लॉन्च की जाएगी। इसके बाद कोई भी यूजर्स इस गेम को अपने स्मार्टफोन या फिर आईपैड आईफोन में इंस्टॉल करके उपयोग कर पाएंगे। 

इस गेम में मार्क्स द्वारा गुलाब जामुन , काजू कतली जैसे मिठाई के मिलते-जुलते अलग-अलग कैरक्टर उपलब्ध करवाई गई हैं , जो कि इस गेम को काफी मजेदार बनता हैं। ऐसे में अगर आप भी गेम के दीवाने हैं, तो आप जल्द ही Cookie Run India गेम को अपने स्मार्टफोन या फिर आईपैड एप्पल फोन में खेल पाएंगे। इसके अलावा भी कंपनी की ओर से आधिकारिक पुष्टि की गई है कि 2025 के शुरुआतमें 4_5 गेम्स और लॉन्च की जा सकती हैं, जो की खास करके भारतीय कल्चर के आधार पर डिजाइन की जाएगी।

Cookie Run India गेम लॉन्च 

बीजीएमआई गेम के मेकर krafton india द्वारा अपने गेमिंग प्रोटोकालोन में नई गेम Cookie Run India जोड़ा गया हैं। जैसा कि आप जानते हैं बीजीएमआई भारत का एक पॉप्युलर गेमिंग हैं , जो कि गेम्स को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस उपलब्ध करवा रही हैं। ऐसे में ही इस कंपनी के निर्माता द्वारा अब नया गेम Cookie Run India को आधिकारिक तौर पर गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल एप स्टोर पर लॉन्च की जा रही हैं।

इसके अलावा इस गेम के मार्क्स द्वारा 2025 में चार-पांच और नई गेम्स लॉन्च करने की प्लान बनाई जा रही हैं। ऐसे में अगर आप भी नई गेम खेलने का प्लान बना रहे हैं, तो आप 11 दिसंबर से इस गेम को अपने स्मार्टफोन या फिर एप्पल डिवाइस में उपयोग कर पाएंगे।

10 लाख से अधिक लोगों ने कराया प्री रजिस्ट्रेशन 

Cookie Run India गेम के लिए 10 लाख से अधिक लोगों ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। ऐसे में कंपनी ग्लोबल पॉपुलर गेम कुकी रन सीरीज को लोकल स्तर पर कल्चरल एक्सपीरियंस उपलब्ध करवाने के लिए इस नए गेम को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी हैं। इस गेम में कई सारे अनुठे एलिमेंट्स कई सारे अलग-अलग गेमिंग फीचर्स के साथ मिलने वाली हैं , जो कि खास करके यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतरीन बनाने के लिए डिजाइन की गई हैं।

2025 में लॉन्च होंगे नए गेम्स 

krafton india गेमिंग निर्माता भारतीय कंपनी की ओर से 2025 में कई सारे शानदार गेम लॉन्च करने की तैयारी शुरू की जा रही हैं‌। इस साल बीजीएमआई अपने सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम को 20 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड काकरापार कर चुकी हैं , इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर कंपनी की ओर से अब भारतीय यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए नए गेम लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। 

इसके अलावा कंपनी की ओर से बुलेट एक इंडिया गेम भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अलावा इस साल के शुरुआत में भारतीय थीम पर आधारित कई सारी गोली बंदूक बारूद बम धनुष बाण इस्तेमाल करने वाले गेम लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं , जो कि 2025 के शुरुआती महीने में लॉन्च की जाने की संभावना जताई जा रही हैं। जल्द ही कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि करके गेम की लांचिंग की तिथि जारी की जाएगी।

कुकी रण इंडिया गेम के लिए प्री-रजिस्टर कैसे करें? 

यदि आप कुकी रण इंडिया गेम खेलने का प्लान बना रहे हैं, तो आप अपने गूगल स्टोरेज या फिर प्ले स्टोर पर जाकर कुकी रण इंडिया गेम को सर्च करके प्री-रजिस्टर वाले बटन के जरिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं।

प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स के स्मार्टफोन में गेम लांच होने के बाद ऑटोमेटिक इंस्टॉल हो जाएंगे। प्री-रजिस्टर करवाने वाले प्लेयर्स को 2 लाख कॉइन एवं गिफ्ट वाउचर बिल्कुल फ्री में दी जाएगी। ऐसे में अगर आप भी कुकी रण इंडिया गेम खेलने के शौकीन हैं , तो आप प्री-रजिस्ट्रेशन के तहत दी जा रही गिफ्ट वाउचर एवं कॉइन का लाभ उठा सकते हैं।

Read more :- 50 MP सेल्फी कैमरा एवं कर्व्ड डिस्प्ले वाला Honor 200 5G स्मार्टफोन , बेहतरीन डिस्काउंट के साथ डील खत्म होने से पहले उठाएं फायदा

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment