---Advertisement---

BPSC TRE 3.0 Paper Leak:2 दिन पहले ही मिल चुकी थी पेपर में एक की लीड, जाने क्या हुआ

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

BPSC TRE 3.0 Paper Leak: बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 13 मार्च को बिहार की आर्थिक अपराध इकाई को जानकारी मिली थी कि एक गिरोह 10-10 लाख रुपये में कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र एवं उत्तर मुहैया कराने वाला है।बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है.

BPSC TRE 3.0 Paper Leak: बीते 15 मार्च को बिहार में TRE 3 के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया था लेकिन जांच में पता चला कि पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गया था। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) पेपर लीक करने वाले गिरोह तक भी पहुंच गई। इतना ही नहीं जिन 270 अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था उनकी गिरफ्तारी भी झारखंड से हो चुकी है। जांच में पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करके री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं।

15 मार्च को मिली थी पेपर लीक की लीड

BPSC TRE 3.0 Paper Leak: बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण TRE-3 के तहत 15 मार्च 2024 को परीक्षा का अयोजन किया गया था. इस परीक्षा के बारे में 13 मार्च को बिहार की आर्थिक अपराध इकाई को जानकारी मिली थी कि एक गिरोह कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र एवं उत्तर मुहैया कराने के बदले में दस-दस लाख रुपये ले रहा है।

मामले की जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई ने एक विशेष टीम बनाई। इस टीम ने 14 मार्च को छापामारी के दौरान में पेपर लीक करने वाले गिर के एक सदस्य को पटना के करबिगहिया इलाके से शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के साथ पकड़ा। इसके पास से बहुत सारे डॉक्यूमेंट जब्त किये गये।

चार पहिया वाहन में भरकर झारखंड पहुंचे थे सैकड़ो उम्मीदवार

BPSC TRE 3.0 Paper Leak: गिरफ्तार किये गये अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए आर्थिक अपराध इकाई लाया गया। पूछताछ से जानकारी मिली की गिरोह ने सैंकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों को कई स्कॉर्पियो गाड़ी एवं बस से लीक प्रश्न पत्र का उत्तर याद करवाने झारखंड ले जाया गया है।

प्रोजेक्टर लगाकर उम्मीदवारों को रटवाऐ जा रहे थे उत्तर

सूचना मिलते ही विशेष तिथि 15 मार्च को सुबह झारखंड पुलिस की सहायता से हजारीबाग के कुर्रा, पदमा और बरही स्थित होटल कोहिनूर होटल और एक मैरिज प्लान में छपी मैरी की गई यहां पेपर लीक गिरोह ने सैकड़ो उम्मीदवारों को रखा हुआ था होटल में प्रोजेक्टर लगाकर दो दिन से उत्तर रटवाए जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें :-

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment