---Advertisement---

बिहार समाचार: पटना में दलदल में फंसा बुजुर्ग, सिर्फ सिर और हाथ थे बाहर, जानिए कैसे हुई बचाव की कोशिश

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

पटना: पटना में एक दिल दहला देने वाली घटना में, बांस घाट के सामने एक बुजुर्ग दलदल में फंस गए, जहां उनका केवल सिर और हाथ ही बाहर था। इस स्थिति में जब एक युवक की नजर उन पर पड़ी, तो उसने बहादुरी दिखाते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें बाहर निकाला। फिलहाल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मरीन ड्राइव के पास दिखा दलदल में फंसा बुजुर्ग


पटना के मरीन ड्राइव पर बांस घाट के सामने एक बुजुर्ग दलदल में फंस गए थे। मौके पर मौजूद डायल 112 की पुलिस टीम को लोगों ने दलदल में हलचल की सूचना दी। पुलिस ने नजदीक जाकर देखा तो पाया कि दलदल में एक व्यक्ति फंसा हुआ है, जिसकी केवल सिर और हाथ ही दिखाई दे रहे थे।

युवक ने जान की बाजी लगाकर बचाई बुजुर्ग की जिंदगी


बुजुर्ग को फंसे हुए देख एक युवक ने तुरंत बांस का सहारा लेकर दलदल में उतरने का निर्णय लिया। युवक ने बड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला। लंबे समय तक फंसे रहने की वजह से बुजुर्ग बेहद कमजोर हो गए थे, उन्हें तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया।

घाटों की स्थिति चिंताजनक: छठ पर्व के मद्देनजर सफाई जारी


पटना में छठ पर्व के चलते विभिन्न घाटों की सफाई का कार्य जारी है, जहां कुछ घाटों पर दलदल की मोटी परत बनी हुई है। बरहरवा, घाघा, और रानी घाट जैसे कई घाटों पर कीचड़ और गाद जमा होने से स्थिति कठिन बनी हुई है। हाल ही में आई बाढ़ के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ने से ये घाट पूरी तरह कीचड़ से भर गए हैं, जिससे सफाई का कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया है।

इसे भी पढ़े :-

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar