---Advertisement---

Samastipur News: समस्तीपुर में मेला देखने गए युवक की लाश मिली: प्रेम-प्रसंग में हत्या का खौफनाक खुलासा

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

समस्तीपुर (Samastipur News) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की लाश उसके पड़ोसी के घर में पाई गई। यह युवक, जो मेला देखने घर से निकला था, संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। मृतक की पहचान शाहपुर उंडी वार्ड-14 निवासी संजीव कुमार उर्फ मंटा (24) के रूप में हुई है। Dead body found in the house of a young man named Sanjeev, raising गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं कि उसकी हत्या हुई है या नहीं।

समस्तीपुर में युवक की लाश घर में मिलने से सनसनी, हत्या का शक

मृतक युवक की लाश (Dead Body Found In The House Of A Young Man) पड़ोस के गांव विशनपुर में परमहंस पासवान के घर में मिली, जहां उस समय कोई मौजूद नहीं था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

Samastipur News 8 1

ग्रामीणों का विरोध, मुआवजे की मांग

इस घटना ने Samastipur में तनाव पैदा कर दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पटोरी-समस्तीपुर मार्ग पर जाम लगाकर विरोध किया और आगजनी की। उन्होंने 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की, साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संजीव की हत्या एक साजिश के तहत की गई है।

पुलिस जांच में जुटी, प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या का शक

Samastipur News के अनुसार, पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार, Dead Body Found In The House Of A Young Man raises suspicion of murder due to प्रेम-प्रसंग। पटोरी थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े :-

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment