---Advertisement---

25 साल बाद बड़ा खुलासा: दरभंगा की हिन्दी समाहार मंच ने रजत जयंती में किया चौंकाने वाला आयोजन

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

Darbhanga News | साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था हिन्दी समाहार मंच (Literary and Cultural Organization Hindi Samahar Manch) ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया। यह समारोह संस्था के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर नंद किशोर साहु ने “आओ रजत जयंती मनाए हम” गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें हिन्दी समाहार मंच के संस्थापक बहुभाषाविद अगेही को नमन किया गया।

Literary And Cultural Organization Hindi Samahar Manch Completes 25 Years

कार्यक्रम के दौरान संस्थापक सदस्य और पत्रकार अमरेश्वरी चरण सिन्हा ने हिन्दी समाहार मंच (Hindi Samahar Manch) की स्थापना और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था (Literary And Cultural Organization) सभी क्षेत्रीय भाषाओं को साथ लेकर चलने के अपने उद्देश्य में सफल रही है। इसके अलावा, साहित्यकार हीरालाल सहनी ने कहा कि संस्था को आपसी सद्भाव से आगे बढ़ाने की जरूरत है ताकि इसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके।

Darbhanga News: समाहार मंच की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं

रमण कुमार झा ने बताया कि हिन्दी समाहार मंच उत्तरोत्तर विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। वहीं, कामेश्वर कुमार ओझा ने कहा कि मंच का दायित्व केवल कुछ लोगों तक सीमित न होकर सभी सदस्यों में बांटा जाना चाहिए। इस अवसर पर सचिव अमिताभ कुमार सिन्हा ने यह भी बताया कि 18 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के थियोसाफिकल लॉज में संकेत संस्था के साथ मिलकर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस प्रकार, Darbhanga News में साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था हिन्दी समाहार मंच (Hindi Samahar Manch) के 25 वर्ष पूर्ण होने पर यह रजत जयंती समारोह का आयोजन न केवल एक उपलब्धि है, बल्कि हिन्दी समाहार मंच (Literary And Cultural Organization Hindi Samahar Manch) के साहित्यिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में योगदान की भी एक महत्वपूर्ण पहचान है।

इसे भी पढ़े :-

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment