---Advertisement---

समस्तीपुर में दो जगह पर हुआ सड़क हादसा 7 लोग हुए घायल:  ताजपुर रोड में भी दो बाइक के बीच टक्कर। 

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

समस्तीपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर हुई बाइक के बीच आमने सामने टक्करहुआ जिसमे 7 लोग घायल हो गए हैं घायल में से एक की स्थिति तो बहुत ही नाजुक बताई गई है जिसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। 

यह घटना समस्तीपुर ताजपुर रोड के चंदो पटी बंबा फैक्ट्री के पास का है जहां पर दो बाइक के बीच टक्कर में चार लोग घायल हो गए थे वही समस्तीपुर रोसरा रोड के मुरियारो गांव के पास बाइक के बीच चक्कर में तीन लोग घायल हो गए थे सभी लोगों को स्थानीय ने सहयोग किया और सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है 

पहले घटना जाने….

समस्तीपुर ताजपुर मुख्य सड़क पर चंदो पटी बंबा फैक्ट्री के पास दो बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गया जिसमें चार लोग बहुत है जख्मी हो गए थे जख्मी लोगों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव के निवासी नीतीश कुमार और छोटू कुमार शामिल है और कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत आधारपुर गांव के कुणाल कुमार और प्रियांशु कुमार का नाम बताया गया है। 

जख्मी में छोटू कुमार की स्थिति बहुत ही नाजुक बताई गई है जिसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है बताया यह गया है कि नीतीश छोटू के साथ ताजपुर की ओर से मुसापुर आ रहे थे और जब के कुणाल प्रियांशु के साथ शहर के एक कोचिंग से पढ़ाई कर कर वापस घर आधारपुर गांव लौट रहा था इस बीच में दोनों बाइक के बीच सीधा-सीधा टक्कर हो गया

इसके बाद जख्मी काफी देर तक सड़क पर है रह जाने के बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना देकर 112 नंबर की टीम को घटना के स्तर पर बुलाया और घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया। 

दूसरा घटना जाने…..

समस्तीपुर रोसरा मुख्य रोड पर मुरियारो गांव के पास है दो बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर लग गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे तीनों लोगों को स्थानीय के सहयोग से समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीनों का इलाज अभी चल रहा है बेहोशी की स्थिति में रहने के कारण तीनों को अभी तक पहचान नहीं पाया गया है।

इसे भी पढ़ें:-

Samastipur Ka Area Kitna Hai:समस्तीपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है?

Samastipur Janpad Me Kitne Panchyat Hai:समस्तीपुर जनपद में कितने पंचायत हैं?

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment