---Advertisement---

Bihar News:पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं पप्पू यादव,अगर लालू समझौते के लिए राजी नहीं हुए तो जानिए क्या-क्या हैं विकल्प

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

Bihar News: दिल्ली में लालू यादव और कांग्रेस के आला नेताओं की तीन दिनों तक बैठक हुई, जिसमें सीट शेयरिंग की पेंच को सुलझाया गया। आज महागठबंधन की ओर से कौन पार्टी किस सीट से चुनाव लड़ेंगी, इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।

लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि जिस पूर्णिया सीट से महागठबंधन का टिकट पाने के लिए पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी (जाप) का कांग्रेस में विलय करा दिया, क्या उनकी ये मुराद पूरी होगी? क्योंकि एक तरफ वो इस जिद पर अड़े हैं और दूसरी तरफ लालू यादव ने बीमा भारती को पूर्णिया के लिए अपना सिंबल दे दिया है। वो चुनाव प्रचार में जुट भी गई हैं।

ऐसे में महागठबंधन से चुनाव लड़ने के लिए पप्पू यादव के पास क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं? इसे समझने से पहले पूरे घटनाक्रम की क्रोनोलॉजी समझिए

19 मार्च – पप्पू यादव देर रात राबड़ी आवास पहुंचते हैं। यहां

उनकी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात होती है। राजद सुप्रीमो ने उन्हें मधेपुरा से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया, लेकिन वे पूर्णिया पर अड़े रहे और बात नहीं बनी।

20 मार्च – सुबह पहले पप्पू यादव की ओर से लालू यादव के

साथ हुई मुलाकात की तस्वीर जारी की गई। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दोपहर को उन्होंने अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय करा दिया। शर्त बस इतना था कि पूर्णिया की सीट से वे चुनाव लड़ेंगे। लगभग ये तय भी माना जा रहा था।

23 मार्च- इस दिन पप्पू यादव का पूरा खेल बिगड़ गया।

जदयू से रुपौली की विधायक बीमा भारती राबड़ी आवास पहुंची। यहां से उन्होंने पहले जदयू से इस्तीफा दिया, फिर राजद की सदस्यता ली। तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई। पूर्णिया से उन्हें राजद का सिंबल भी मिल गया, लेकिन राजद और बीमा दोनों इसकी गोपनीयता बरकरार रखे।

24 मार्च- लालू यादव परिवार के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए। यहीं इन्होंने होली भी खेली और बिटिया कात्यायनी का जन्मदिन भी मनाया। इस दौरान सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के टॉप लीडरशीप से लगभग 2-3 राउंड की मीटिंग भी हुई।

27 मार्च- पूर्णिया सीट पर सस्पेंस बनाकर रखी बीमा भारती

ने पर्दा हटा दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जारी की, इसमें लालू यादव उन्हें पूर्णिया का सिंबल देते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद वे लगातार फील्ड में है और लोगों से मिल रही हैं।

इधर पप्पू यादव बीमा भारती के राजद में शामिल होने से लेकर सिंबल मिलने तक बस एक ही बात दोहरा रह हैं कि मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे, दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे।

अब तीन पॉइंट में समझिए कि पप्पू यादव के पास क्या-क्या विकल्प हैं…

  1. राजद पूर्णिया सीट देने के लिए राजी हो जाए

पूर्णिया से चुनाव लड़ने के लिए पप्पू यादव के पास सबसे आसान विकल्प है- कांग्रेस और राजद के बीच समझौता हो जाए और राजद की तरफ से पूर्णिया सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दिया जाए। लेकिन ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि लालू प्रसाद यादव अब इसे आन पर ले लिए हैं। उन्होंने पप्पू यादव को घर बुलाकर मधेपुरा सीट से लड़ने का ऑफर किए थे, लेकिन पप्पू यादव ने इनकार कर दिया। इसके बाद लालू यादव ने बीमा भारती को मैदान में उतार दिया।

  1. सीवान की तरह इस बार पूर्णिया में फ्रेंडली फाइट हो जाए

दोनों की जिद को शांत करने के लिए एक विकल्प ये भी हो सकता है कि कांग्रेस और राजद के बीच पूर्णिया सीट पर फ्रेंडली फाइट हो जाए। अन्य सीटों पर गठबंधन के कैंडिडेट हों और पूर्णिया में राजद और कांग्रेस दोनों अपना उम्मीदवार उतारें। राजद पिछले लोकसभा चुनाव में भाकपा माले के साथ सीवान सीट पर ऐसा कर चुका है। लेकिन ऐसा तभी संभव है जब कांग्रेस पूर्णिया सीट का सिंबल पप्पू यादव को देने के लिए राजी हो। पॉलिटिकल एक्सपर्ट कहते हैं कि इसकी संभावना कम ही दिखाई दे रही है।

  1. पप्पू पुनः जाप को जिंदा कर लें निर्दलीय उतरें

पप्पू यादव के पास पूर्णिया से चुनाव लड़ने का एकमात्र आखिरी विकल्प बचता है कि एक बार फिर से अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस से विलय वापस ले लें और उसी के सिंबल से चुनाव लड़ लें, जैसा वे तैयारी कर रहे थे। नहीं तो वे कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव दोनों से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर जाएं।

आखिर पूर्णिया से ही क्यों चुनाव लड़ना चाहते हैं पप्पू

52 साल की उम्र में 5 बार लोकसभा का चुनाव जीतने वाले पप्पू यादव इस बार हर हाल में लोकसभा पहुंचना चाहते हैं। 6 महीने पहले ही उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वे इस बार पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे। पिछले 4 महीने से वे लगातार पूर्णिया में कैंप कर रहे हैं। उन्होंने वहां पहले प्रणाम पूर्णिया का कैंपेन चलाया। इसके बाद पिछले महीने एक बड़ी रैली कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया। लेकिन, वे जानते हैं कि बिना एनडीए या I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा बने अपनी इस मुहिम में कामयाब नहीं हो सकते हैं। इसके लिए वे लगातार राजद और कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में थे।

अब तक 5 चुनाव जीत चुके हैं पप्पू यादव

पप्पू यादव साल 1990 में पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मधेपुरा की सिंहेश्वर सीट से विधानसभा चुनाव जीते थे। इसके बाद उनका सियासी कद लगातार बढ़ता गया और सियासत की ऊंची सीढ़ियां चढ़ते चले गए। विधानसभा में जीत के एक साल बाद ही साल 1991 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पूर्णिया से न केवल चुनाव लड़े, बल्कि जीते भी।

1996 के चुनाव में बिहार से बाहर की पार्टी समाजवादी पार्टी ने उन्हें पूर्णिया सीट से अपना उम्मीदवार बनाया। एक बार फिर पप्पू यादव पूर्णिया जीतने में सफल रहे। तीन साल बाद हुए 1999 के चुनाव में पप्पू यादव फिर से पूर्णिया से निर्दलीय मैदान में उतरे और तीसरी बार सांसद बनने में सफल रहे।

2004 के लोकसभा चुनाव में राजद ने इन्हें मधेपुरा से अपना उम्मीदवार बनाया। इन्होंने मधेपुरा में भी राजद का झंडा बुलंद किया और जीतने में सफल रहे। 2009 में पटना हाई कोर्ट ने हत्या के एक मामले में दोषी करार देते हुए पप्पू यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी। इसके बाद उन्हें आरजेडी ने भी बाहर का रास्ता दिखा दिया।

करीब 5 साल बाद यानी 2014 के चुनाव में पप्पू यादव की आरजेडी में वापसी हुई। एक बार फिर से इन्हें मधेपुरा सीट से शरद यादव के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया। इस चुनाव में पप्पू यादव ने मोदी लहर में ना केवल आरजेडी को जीत दिलाई, बल्कि जदयू के कद्दावर नेता रहे शरद यादव को 50 हजार वोट से हराया था।

इसके एक साल बाद मई 2015 में आरजेडी ने पप्पू यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी बनाई और 2019 के चुनाव में मधेपुरा से चुनाव लड़ा। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2014 के बाद ये अब तक कोई चुनाव नहीं जीते हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment