---Advertisement---

Samastipur News:दिन के तापमान में प्रतिदिन हो रहा है गिरावट छाए रहे हैं बादल 15 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

Samastipur News: डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा पूसा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जलवायु परिवर्तन से लगातार तापमान में बदलाव देखा जा रहा है। 16 मार्च को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा तापमान रिकॉड किया।इस बीच 20 मार्च तक पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल आ सकते हैं। लेकिन मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।

इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है। इस अवधि में औसतन 9 से 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्य रुप से पछिया हवा चलने की सम्भावना है। वहीं सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 से 45 प्रतिशत रहने की संभावना है।

शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है अधिकतम तापमान, 18-20 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की संभावना

खड़ी फसलों में आवश्यकतानुसार करें सिंचाई उत्तर बिहार में मौसम के शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए किसानों को खड़ी फसलों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करने की सलाह दी गई है। सरसों की कटनी, दौनी एवं सुखाने के कार्य को उच्च प्राथमिकता देकर संपन्न करें।

भूमि का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है अतः तैयार आलू की खोदाई अविलंब कर लें। ओल की फसल की बुआई करें। बुआई के लिए गजेंद्र किस्म अनुशंसित है। प्रत्येक 0.5 किलोग्राम के कन्द की रोपनी के लिए दूरी 75×75 सेमी रखें। 0.5 किलोग्राम से कम वजन की कंद की रोपाई नहीं करे। बीज दर 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से रखें।

बुआई से पूर्व प्रति गड्डा 3 किलोग्राम सड़ी हुई गोबर, 20 ग्राम अमोनियम सल्फेट या 10 ग्राम युरिया, 37.5 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट एवं 16 ग्राम पोटेशियम सल्फेट का व्यवहार करे। ओल की कटे कन्द को ट्राइकोर्डमा मिरीडी दवा के 5.0 ग्राम प्रति लीटर गोबर के घोल में मिलाकर 20-25 मिनट तक डुबोकर रखने के बाद कन्द को निकालकर छाया में 10-15 मिनट तक सूखने दें उसके बाद उपचारित कन्द को लगाएं ताकि मिट्टी जनित बीमारी लगने की संभावना को रोका जा सके तथा अच्छी उपज प्राप्त हो सके। वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में हल्के बादल रहने की संभावना है। वैसे मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur एक Successful Blogger और YouTuber है, जो की Blogging Khabari (2.59K+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. SamastipurNews.in के Founder और Content Strategy Head है. Saurabh Thakur ने Blogging Career की शुरुआत 2018 में किया था और अभी तक कई सारे successful ब्लॉग बना चुके है.और अभी भी काम कर ही रहे है

For Feedback - samastipurtimeline1@gmail.com
Samastipur News Bihar

Leave a Comment